द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने जाली दस्तावेज के साथ आठ प्रवासी बांग्लादेशी को धर दबोचा है। यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है। आरोपियों के कब्जे से छह फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किए गए है। आरोपी जाली दस्तावेज के आधार पर बसने की तैयारी में थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए आठ प्रवासी बांग्लादेशी की पहचान मोहम्मद फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मौमीन, कामरूल, क्य्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल, सोहेल राणा के रूप में हुई है। सभी को नोएडा के पिलर नंबर 82 सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया है।

कम उम्र के हैं आरोपी
पकड़े गए सभी आरोपी कम उम्र हैं। सभी 19 से 25 वर्ष के बीच के है। ऐसे में इंटेलीजेंस विभाग इस मामले में गहनता से जांच में जुट गया है।