द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सीआरटी-स्वाट-2 व थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टॉवर के आरआरयू, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 35 आरआरयू (कीमत करीब 3.5 करोड़) बरामद किए गए है। इसके अलावा आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली कार व 4850 रुपये नकद भी बरामद हुए है।

इनकी हुई धरपकड़
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सलीम मलिक, अब्बास मलिक उर्फ बाशू, सुहैल कुरैशी, शहनवाज उर्फ सोनू, शानू मलिक, शानू, इमरान मलिक, सलमान कुरैशी के रूप में हुई है। सभी को मकौड़ा पुलिया के पास थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद के मुरादनगर के रह रहे थे।

पूछताछ में यह बताया
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि हम लोग मिलकर करीब 1 वर्ष से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा, दिल्ली, एनसीआर में कई स्थानों पर मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर रहे थे। मोबाइल टॉवर से चोरी के सामान को हम लोग दिल्ली व मुरादनगर में बेचते थे। दिन के समय मोबाइल टॉवर को चिन्हित कर लेते थे, रात्रि के समय चिन्हित किये गये टॉवर पर पहुंच जाते थे और मोबाइल टॉवर पर चढ़कर औजारो की मदद से उसमें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते थे। मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।

अपराध में भूमिका
सुहैल कुरेशी, शहनवाज उर्फ सोनू, शानू मलिक उर्फ शान मोहम्मद, शानू व इमरान मलिक मोबाइल टावरो से आर.आर.यू. चोरी करने का अपराध कारित करते थे। चोरी हेतु आने-जाने के लिए इनका साथी सलमान अपनी गाड़ी लेकर साथ जाता था तथा मोबाइल टावरो की रैकी का कार्य सलमान, सलीम व अब्बास मलिक उर्फ बाशू द्वारा किया जाता था। सलीम मलिक व अब्बास मलिक उर्फ बाशू के द्वारा पूरे गिरोह को सक्रिय रुप से जारी रखने हेतु आर्थिक मदद की जाती थी तथा चोरी के समस्त माल को मुनाफे के साथ आगे लोगों को बेचते थे। इस गैंग का लीडर अब्बाश मलिक उर्फ बाशू है।