-मारपीट का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर हो रहा है वायरल
-शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में एओए चुनाव का विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि सोसायटी में रहने वाले सभ्य लोग भी मारपीट करने को उतारू हो जा रहे हैं। चुनाव की रंजिश को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रिडेंट एंबेसी सोसायटी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर कुर्सी से हमला किया। हमले में कई लोग को चोट आई है। मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रिडेंट एंबेसी सोसायटी में एओए चुनाव का विवाद, जमकर चले लात-घूसे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा @noidapolice @GreaterNoidaW @NEFOMAncr @nefowaoffice @abhishek_nefowa @dmgbnagar pic.twitter.com/mIClMMAyiL
— The News गली (@The_News_Gali) September 18, 2025
: 17px;”>यह हुई घटना
सोसायटी में रहने वाले विपिन वत्स कि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विपिन ने शिकायत में कहा है कि सोसायटी में रहने वाले धर्मेंद्र भाटी एओए चुनाव को लेकर उनसे रंजिश रखते हैं। जब वह अपने साथियों के साथ सोसायटी की मार्केट में खड़े थे उसी समय धर्मेंद्र भाटी, उसका पुत्र तुषार भाटी, चिराग भाटी और अनिल शर्मा वहां आए। सभी ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही सभी ने मिलकर हमला दिया। उन्हें और उनके साथियों को लात घुसो और मार्केट में पड़ी कुर्सियों से मारा। धमकी दी यदि धर्मेंद्र भाटी का सोसाइटी में विरोध होगा तो जान से मार देंगे।
