द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक-3 पुलिस और एक शातिर व ₹15,000 के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति तेज गति से मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह न रुकते हुए तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश ने घबराहट में फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

फैक्ट्री में करता था चोरी
घायल बदमाश की पहचान अवनीश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम कनई, थाना समरेर, जिला बदायूं (वर्तमान पता – हबीबपुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह फैक्ट्रियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसका गिरोह पहले भी जेल जा चुका है। अवनीश इस शातिर गैंग का मास्टरमाइंड और सरगना है तथा थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में दर्ज कई चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था।