द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस और एक शातिर बाइक सवार चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से करीब 7 लाख रुपये के चोरी के गहने और तमंचा बरामद किया गया है।

मदर डेयरी के पास का मामला
मामला नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी के पास की है, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार टी-पॉइंट की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह वापस मुड़कर भागने लगा। इसी दौरान बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई और आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान चौड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुई है।

यह हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक, तमंचा, कारतूस और चोरी किए गए करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।