द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच आज सुबह सेक्टर-54 एलिवेटेड रोड के पास मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और जंगल की ओर मुड़ गया। भागते समय स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

18 केस हैं दर्ज
घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र बबलू, निवासी त्रिलोकपुरी, थाना मयूर विहार फेस-1, नई दिल्ली (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। रवि पर चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के 18 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक चोरी की स्कूटी (बिना नंबर प्लेट, जूपिटर कंपनी) और एक लूटा गया वीवो मोबाइल फोन (नीले रंग का) बरामद किया है।

15 दिन पहले की थी चोरी
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने उक्त स्कूटी लगभग 15 दिन पहले सेक्टर-34, नोएडा से चोरी की थी और मोबाइल फोन किसी राहगीर से छीना था। रवि का नाम दिल्ली और नोएडा में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल है, जिनमें अधिकांश चोरी, लूट व घरों में सेंधमारी से जुड़े हैं।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।