द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस की सोमवार को रोजा गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस के रोकने पर कार सवार ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत पीछा किया। बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान हापुड़ निवासी हिस्ट्रीशीटर समीर के रूप में हुई है। उसके अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें काम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
घटना उस समय हुई जब थाना बिसरख पुलिस रोजा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढ़ाकर 6 प्रतिशत रोजा याकूबपुर मार्ग की तरफ भागने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया। इस दौरान बदमाश कार से उतरकर पुलिस पर जानलेवा हमला करने के लिए फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे समीर नामक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फहीम (निवासी गाजियाबाद), इस्माइल (निवासी मेरठ) और वाहिद (निवासी मेरठ) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लूट, चोरी और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में, 8-9 फरवरी की रात इस गिरोह ने थाना बिसरख क्षेत्र में एक व्यक्ति को कार में लिफ्ट देकर उससे नकदी और एटीएम कार्ड छीन लिया था। बाद में, बदमाशों ने उसके खाते से पैसे भी निकाल लिए।

हापुड़, गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ में दर्ज है केस
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ हापुड़, गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ जिलों में हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है। समीर, जो इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है, पहले से ही 10 मामलों में वांछित था और थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस ने बरामद किए हथियार और कार
पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद स्विफ्ट डिजायर कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।