द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात सेक्टर-14 के पास नाले की पटरी पर हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र मंजूर अली (उम्र 30 वर्ष) निवासी मयूर विहार फेस-3, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दानिश थाना फेस-1 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
पुलिस टीम सेक्टर-14 गोलचक्कर कट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दिल्ली की तरफ से दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। तभी पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक गोली दानिश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।