-लोगों का कहना नक्शे से इतर किया जा रहा ग्रीन बेल्ट पर कब्जा
-नाराज लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की मामले की शिकायत
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पास किए गए नक्शे से इतर पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी में मेंटेनेंस प्रबंधन ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर रहा है। निवासियों ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया। मौके पर बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग एकत्र हो गए और नाराजगी जताई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने विरोध करने वालों को शांत कराया। सोसायटी के नाराज लोगों ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की है। मांग की है कि बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लोगों का यह है कहना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सोसायटी परिसर के बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट को पर्यावरण संरक्षण और खुली हरियाली के लिए छोड़ा गया था। अब उसे बिल्डर प्रबंधन की ओर से निर्माण कार्य कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। निवासियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट सार्वजनिक उपयोग व पर्यावरण संतुलन के लिए है, लेकिन मेंटेनेंस टीम द्वारा उस पर दीवार, फेंस लगाकर निजी उपयोग में बदलने की योजना बनाई जा रही है। लोगों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करना पूरी तरह अवैध है। यह क्षेत्र आवासीय सुविधा और स्वच्छ हवा के लिए रखा गया है। यदि इसे पक्का कर दिया गया तो सोसायटी की हरियाली प्रभावित होगी। लोगों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर हरित क्षेत्र को नुकसान नहीं होने देंगे।
