-उद्यान विभाग ने जैतपुर-वैशपुर की ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण को तोड़ा
-अतिक्रमण मिलने पर उद्यान विभाग पर होगी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्‍ट में अतिक्रमण का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा है। लोगों के द्वारा पहले छोटा सा अतिक्रमण किया जाता है बाद में दायरा बढ़ता जाता है। ग्रीन बेल्‍ट में अतिक्रमण करने वालों पर प्राधिकरण ने सख्‍त कदम उठाना शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान प्राधिकरण ने  जैतपुर-वैशपुर की ग्रीन बेल्ट में हो रहे अवैध निर्माण को उद्यान विभाग की टीम ने तोड़ दिया। दोबारा निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अधिकारी होंगे जिम्‍मेदार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार पाया था कि कुछ स्‍थानों पर लोगों के द्वारा ग्रीन बेल्‍ट में कब्‍जा किया जा रहा है। उन्‍होंने कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया है। उन्होंने उद्यान विभाग की टीम को निर्देश दिये हैं कि ग्रेटर नोएडा के किसी भी ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण दिखे तो उसे तत्काल तोड़ने की कार्रवाई करें। यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी ग्रीन बेल्ट में नया अवैध निर्माण होता पाया गया तो उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।