
-घायल का कैलाश अस्पताल में चल रहा है उपचार
-टूटे नाले में आए दिन गिरते रहते हैं गोवंश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में जगह-जगह पर नाले टूट गए हैं। जिसमें गिरकर आए दिन कोई न कोई चोटिल होता रहता है। कई बार नाले में आवारा पशु भी गिर जाते हैं। रविवार रात एक इंजीनियर नाले में गिर गए। नाले में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका शोर सुनकर आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें नाले से बाहर निकाला। कैलाश अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों से टूटे नाले को सही कराने की मांग की है।
जा रहे थे जगतफार्म
ग्रेटर नोएडा की एल्डिको ग्रीन मिडोज सोसायटी में रहने वाले संजय सिंह रविवार को खरीदारी करने के लिए जगतफार्म गए थे। बीटा वन सेक्टर की टाटा स्टील सोसायटी के पास ही उन्होंने अपनी कार पार्क कर दी। नाला पार कर पैदल ही वह जगतफार्म की तरफ जा रहे थे। नाले के स्लैप का हिस्सा कमजोर था। उन्होंने जैसे ही उस पर पैर रखा वह नाले में गिर गए। नाले में गिरने से उनकी सांस फूल गई। उन्होंने काफी शोर मचाया। कुछ देर बार उधर से गुजर रहे एक परिवार ने उन्हें नाले से बाहर निकाला।