-प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को सराहा
-24 घंटे होगी बिजली व पानी की आपूर्ति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया। प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को भी देखा। भ्रमण के बाद स्मार्ट टाउनशिप की सराहना की। उन्‍होंने एमएमटीएच व एमएमएलएच प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत आईआईटीजीएनएल की तरफ से इंटीग्रेटेड टाउनशिप करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ और आईआईटीजीएनएल की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस ने इस स्मार्ट टाउनशिप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को भी देखा। भ्रमण के बाद उप सचिव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजनाओं पर प्रस्तुतिकरण को देखा।

यह मिलेगी सुविधा
टाउनशिप में कूड़े का निस्तारण पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। पाइप के जरिए कूड़ा प्लांट तक पहुंचेगा और प्रोसेस होकर कंपोस्ट में तब्दील हो जाएगा। वेस्ट के लिए हर प्लॉट प्वाइंट दिए गए हैं। 24 घंटे पानी का इंतजाम है। अबाधित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है। प्लग एंड प्ले के आधार पर बनी इस टाउनशिप में उद्यमी तत्काल प्लांट लगाकर काम शुरू कर सकते हैं। टाउनशिप में वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह टाउनशिप सीसीटीवी से लैस होगी। टाउनशिप में अब तक लगभग 20 कंपनियां निवेश कर रहीं हैं। बोड़ाकी के पास मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजना करीब 478 हेक्टेयर जमीन पर विकसित की जा रही है। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के अंतर्गत रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। बोड़ाकी के पास ही रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां से पूरब की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें चलेंगी। ट्रांसपोर्ट हब में ही अंतर्राज्यीय बस अड्डा भी बनेगा।