
-उद्यमियों के द्वारा लंबे समय की जा रही थी रास्ते की मांग
-रास्ता बनने से 174 उद्योग को मिलेगा फायदा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर साइट चार में 174 औद्योगिक इकाईयां हैं। जिसमें एलजी, शीला फोम, ई पैक, सनहुड़ा सहित अन्य इकाईयां शामिल हैं। नियम के तहत औद्योगिक क्षेत्र के अंदर जाने व बाहर आने का मार्ग अलग-अलग होना चाहिए, लेकिन यहां पर एक ही मार्ग था। इस कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से की जा रही मांग के बाद हवेलिया नाले के दोनों तरफ सड़क का निर्माण कराया गया है। शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। सड़क की सुविधा मिलने पर उद्यमियों ने डीएम का आभार जताया।
यह होती थी परेशानी
एक ही रास्ता होने के कारण माल लदे बड़े वाहनों को अंदर तक जाने में परेशानी होती थी। कई बार जाम लग जाता था। पूर्व में इस क्षेत्र में शीला फोम व एक अन्य कंपनी में आग लग गई थी। एक ही रास्ता होने के कारण परेशानी हुई थी। समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण का कार्य पिछले कुछ माह से चल रहा था। एक-दिन में यह सड़क आवागमन के लिए खोल दी जाएगी। इस अवसर पर उद्यमी विशारद गौतम, जेड रहमान, सरबजीत सिंह, जेएस राणा, इदरीश खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।