-गाजियाबाद में आयोजित किया गया कार्यक्रम
–कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संवाद से समाधान कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में विभिन्‍न स्‍थानों से आए उद्यमियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी भी पहुंचे। उद्यमियों ने मंत्री के सामने कई मांगों को रखा। मंत्री ने उनकी मांगों को गहनता से सुना और आश्‍वासन दिया कि उनकी मांगों पर गहनता से विचार किया जाएगा।

मंत्री को बताई यह मांग
इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के तरफ से संजीव शर्मा ने मांग रखी कि  ई-निविदा योजना को समाप्त किया जाए, जिससे छोटे और मध्यम उद्यमियों को लाभ हो सके। औधोगिक भूखंड को फ़्री होल्ड किया जाए,  लंबे समय से किराए पर चल रहे उधोगो को औधोगिक भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाए। औधोगिक भूखंडों के कवरेज एरिया और FAR की समीक्षा कर बढ़ाया जाए, अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाए, श्रमिकों के लिए छात्रावास
बनाए जाएं। वहीं दूसरी तरफ चेयरमेन AIMS पीके तिवारी और राष्‍ट्रीय सचिव एसपी शर्मा ने मांग की कि
गौतमबुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण व UPSIDA की समस्त नियमावली एक समान कर दी जाए। गौतमबुद्ध नगर में औद्योगिक इकाइयों का FAR बढ़ाया जाए। मांग की कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लीज़ रेट के संदर्भ में अगर कोई व्यापारी 11 वर्ष का लीज़ रेट एक साथ जमा करता है तो उसे प्रत्येक वर्ष अलग से लीज़ रेट जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यह व्यवस्था UPSIDA में भी लागू होनी चाहिए। UPSIDA के औद्योगिक क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। माँग अनुसार फ़्लोटिंग इंडस्ट्री के लिए आवंटन दर कम की जाए।