-कई दिनों से जली हुई है पानी की मोटर
-संबंधित विभाग के अधिकारी बने हुए हैं लापरवाह

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पानी सबसे जरूरी चीजों में शुमार है, लेकिन ग्रेटर नोएडा स्‍मार्ट सिटी के कुछ सेक्‍टर पिछले कई दिनों से पानी की समस्‍या से परेशान हैं। कभी पानी ही नहीं आता, कभी निर्धारित समय से पहले ही चला जाता है तो कभी प्रेशर ही नहीं होता है। बीटा एक सेक्‍टर निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया जांच में सामने आया है कि विभिन्‍न सेक्‍टरों में पानी की मोटर ही पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है। उसे सही कराने के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा विभिन्‍न सेक्‍टर के हजारों लोगों को प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है।

इन सेक्‍टरों में जली है मोटर
अभी गर्मी की शुरुआत नहीं हुई है, ऐसे में गर्मी में पानी की समस्‍या और बढ़ सकती है। जांच में पता चला है कि सेक्‍टर बीटा-1, गामा-1 व गामा-2 में पानी की मोटर पिछले कई दिन पहले जल गई थी। इस कारण पानी की सप्‍लाई दूसरे स्‍थानों से की जा रही है। अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि कई दिन बाद भी खराब मोटर सही नहीं हो पाई है। सेक्‍टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से गुहार लगाई है कि पानी की सप्‍लाई सही की जाए और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो।