द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज की छात्रा अमृता यादव, सीनियर विंग प्रतिनिधि, 31 यूपी ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रा ने प्रयागराज में आयोजित यूपी निदेशालय के सुपर 50 एसएसबी कोचिंग कैंप में चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। 50 उत्कृष्ट कैडेट्स में शामिल अमृता ने इस कैंप के दौरान कठोर एसएसबी प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें पीपीडीटी, टीएटी, डब्ल्यूएटी, एसआरटी, स्नेक रेस और इंडिविजुअल ऑब्स्टेकल्स जैसे जीटीओ कार्य, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और साइकोन्यूरोबिक्स सत्र शामिल थे। लगन और मेहनत के बल पर अमृता ने ए ग्रेड हासिल किया और इंटरव्यू, साइकोलॉजी तथा जीटीओ क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। छात्रा की उपलब्धि पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज में हम शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व और साहस को भी प्रोत्साहित करते हैं। अमृता की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है बल्कि पूरे जीएल बजाज परिवार का नाम भी रोशन किया है।