-कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र का मामला

-1ः30 बजे के करीब की घटना, कलेक्शन एजेंट के साथ हुई वारदात

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऐच्छर क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। 1ः30 बजे के करीब घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है।

कार में सवार होकर आए थे बदमाश
अब तक की जांच में पता चला है की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कार में सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कासना की तरफ भाग निकले। पुलिस की कई टीमों ने बदमाशों की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूत्रों ने दावा किया है की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर बदमाशों की धड़ पकड़ की जाएगी।


तीन बार बदला बयान
पुलिस ने बताया कि कलेक्शन एजेंट ने तीन बार अपना बयान बदला है। पहले उसने कंपनी के मालिक को फोन कर कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद उसने पी थ्री गोलचक्कर के समीप मौजूद यातायात पुलिसकर्मी से कहा कि कार सवार उसके साथ मारपीट करके गए है। मौके पर जब बीटा दो कोतवाली पुलिस पहुंची तो कलेक्शन एजेंट ने कहा कि कार सवार उसका बैग छीन कर भाग गए। पीड़ित के द्वारा दिए गए तीन अलग-अलग बयान से पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।