द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका विषय था कि वर्तमान समय में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में किस तरह काम आ सकती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में किन-किन आयामों में इसका प्रयोग किया जा सकता है। विषय के विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे। जीएल बजाज के प्रोफेसर डॉक्टर बीके पल्लव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवश्यकता एवं प्रयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए AI के वर्तमान समय में आवश्यकताओं को समझाया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर विनोद सिंह , डायरेक्टर डाक्टर लोकेश शर्मा, ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर डाक्टर अर्चना सिंह ,सचिव प्रबंधन डाक्टर एनसी शर्मा, दिव्या सिंह, कंचन सिंह, समता सुमन, कविता शर्मा, डाक्टर रवि यादव, डाक्टर सुभाष राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

