-परीचौक पर व्‍याप्‍त हो गई थी अव्‍यवस्‍था
-ओएसडी गुंजा सिंह ने विकास कार्य में निभाई अहम भूमिका

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: देखरेख के अभाव में शहर की पहचान परीचौक दिन प्रतिदिन अपनी चमक खोता जा रहा था। लंबे समय से रंगाई न होने के कारण परियां भी बदरंग हो गई थीं। सफाई न होने के कारण पानी में काई व गंदगी जमा हो गई थी, जिसकी बदबू के कारण वहां पर खड़े होने में भी मुश्किल होती थी। चौराहे के अंदर जगह-जगह जंगली घास व पेड़ खड़े हो गए थे। शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 10 दिनों में सभी व्‍यवस्‍थाओं को सही करा दिया है। जिसमें प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह की अहम भूमिका रही।

एक्टिव सिटिजन टीम ने की थी शिकायत
परीचौक शहर की पहचान व मुख्‍य चौराहा है। जहां से प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों के लिए प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। परीचौक की बदहाल स्थिति की शिकायत एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्‍यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने पूरे चौराहे की सफाई कराई, पेड़ों की छंटाई हुई, टूटी टाइल्‍स व पत्‍थर सही हुए परियों का रंग रोगन कर उन्‍हें जीवंत बना दिया गया। बंद लाइट सही कराने के साथ ही बंद पड़े फव्‍वारों को भी सही करा दिया गया।