द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले 4 मुख्य आरोपियों सहित कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 6 माउस, 3 हेडफोन विद माइक, 12 लैपटॉप चार्जर, 1 डी-लिंक और 1 टीपी-लिंक डिवाइस बरामद की है।

कैसे करते थे ठगी?
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर/लैपटॉप पर पॉप-अप भेजते थे, जिससे उनके सिस्टम हैंग हो जाते थे। इसके बाद ये शातिर खुद को माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट बताकर पीड़ितों से सर्विस चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। मुख्य आरोपी विवेक मित्तल ने यह भी स्वीकार किया कि इसी तरह के मामले में देहरादून के पटेल नगर थाने में पहले भी शिकायत दर्ज हो चुकी है।

गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सेक्टर-117 में छापा मारा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में कॉल सेंटर चलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस ने नितेश सिंह (28 वर्ष), एंड्रयू (24 वर्ष), लुईस (28 वर्ष), आकाश सिंह (27 वर्ष), ऋतिक (25), विवेक मित्तल (29 ), राहुल पासवान (26), संगीता (26), टियानारो (31 वर्ष), यूनिस (20 वर्ष) और सिमरन (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।