द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस और साइबर क्राइम रेस्पॉन्स टीम (सीआरटी) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर-65 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। इस कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता (Tech Support) के नाम पर ठगा जा रहा था।

18 आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का सरगना समेत दो मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह कॉल सेंटर बीते छह महीनों से सक्रिय था और हवाला नेटवर्क के जरिये विदेशों से भारत में पैसा मंगवाया जा रहा था।

अमेरिकी नागरिक बनते थे शिकार
पुलिस के अनुसार आरोपित कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मचारी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अन्य बड़ी आईटी कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों से तकनीकी समस्या के समाधान के नाम पर संपर्क करते थे। फिर उन्हें वायरस या अन्य तकनीकी खामी का डर दिखाकर उनसे भारी रकम वसूलते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रकम अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन और हवाला चैनलों के जरिये भारत पहुंचाई जाती थी। अमेरिकी एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बरामद हुआ तकनीकी साजो-सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, दस्तावेज, ठगी में इस्तेमाल होने वाले विशेष सॉफ्टवेयर और स्क्रिप्ट जब्त की हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कॉल सेंटर के जरिए ठगी का नेटवर्क कितने देशों तक फैला हुआ है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।