द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीमा पॉलिसी और रियल एस्टेट निवेश को कम समय में मेच्योर कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, प्रिंटर मशीन और कॉल डाटा शीट बरामद की गई हैं। साथ ही ठगी से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है, जिनमें करीब 80 लाख रुपये जमा पाए गए हैं।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-6 स्थित डी-16 भवन में छापेमारी की गई। यहां से अनुज, राकेश कुमार, मनीष मंडल, शुभम सक्सेना और शहजाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी आम लोगों को लैप्स बीमा पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
1 लाख तक का कराते थे निवेश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 5 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का निवेश कराकर लोगों से पैसा ऐंठते थे। ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली जाती थी, जिसे आपस में बांट लिया जाता था। आरोपियों के लैपटॉप से ठगी से संबंधित कॉल डाटा शीट भी बरामद हुई हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों से एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं।
