द न्यूज गली, नोएडा : यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में संचालित हो रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ ने हर्षवर्धन जैन पुत्र जे.डी. जैन, निवासी केबी-45 कविनगर को गिरफ्तार किया है, जो केबी-35 कविनगर में किराए का मकान लेकर खुद को तथाकथित ‘वेस्ट आर्कटिक’, ‘सबोर्गा’, ‘पोल्विया’ और ‘लोडोनिया’ जैसे काल्पनिक देशों का राजनयिक बताकर फर्जी दूतावास चला रहा था।
डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाकर चलाता था गाड़ी
हर्षवर्धन खुद को एम्बेसडर या कॉन्सुल बताकर लोगों को भ्रमित करता था। वह डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्ज़री गाड़ियों में चलता था और प्रभाव जमाने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों का उपयोग करता था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का मुख्य कार्य विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों को विदेशी देशों में रोजगार दिलाने के नाम पर दलाली करना था। इसके साथ ही वह शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट भी संचालित करता था। हर्षवर्धन के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड में 2011 में एक अवैध सैटेलाइट फोन बरामदगी का मामला भी दर्ज है।
एसटीएफ ने की भारी बरामदगी
-डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी 4 लग्ज़री गाड़ियाँ
-12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट
-विदेश मंत्रालय की मोहर लगे कूटरचित दस्तावेज
-2 फर्जी पैन कार्ड
-विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
-2 फर्जी प्रेस कार्ड
-₹44.70 लाख नगद
-कई देशों की विदेशी मुद्रा
-18 फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट
-कई कंपनियों व संस्थानों के दस्तावेज
अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से भी संपर्क
सूत्रों के अनुसार हर्षवर्धन का संपर्क पूर्व में विवादित आध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियारों के सौदागर अदनान खगोशी से भी रहा है। इस पूरे मामले में थाना कविनगर, गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ की यह कार्रवाई फर्जीवाड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराध की जड़ तक पहुंचने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

