-फेज एक कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 10 में खुद रहा था बेसमेंट
-पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से काले रंग की स्कार्पियो की बरामद
द न्यूज गली, नोएडा: फेज एक कोतवाली पुलिस ने फर्जी खनन अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुपम व राजकुमार उर्फ राजेंद्र के रूप में हुई है। दोनों को नर्सरी सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे बने फर्जी खनन अधिकारी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सेक्टर 10 नोएडा में बेसमेन्ट खुदाई का काम चल रहा है। आरोपियों द्वारा बेसमेन्ट खुदवाने वाले ठेकेदार को अपने आप को खनन विभाग का अधिकारी बताकर धोखाधड़ी से ठेकेदार से करीब 3 लाख रुपये ले लिए थे, जो 50 हजार रुपये मिले है ये उसी घटना के है। आशंका जताई गई है कि आरोपी पूर्व में भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुके है।
मेरठ का है साथी
अनुपम का साथी राजकुमार मेरठ के सतवई गांव का रहने वाला है। दोनों साथ मिलकर गई दिनों से ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे। आरोपी काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर साइट पर जाते थे और खुद को खनन अधिकारी बताते थे।