-कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साझा किया अपना अनुभव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सजी पलामट्टम ,मैनेजर फादर केके थॉमस, उपप्रधानाचार्या सिस्टर प्रवीना उपस्थित रहीं। समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना गीत के साथ हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसमें छात्र जीवन में घटित होने वाली घटनाओं पर आधारित लघु नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीवन में विद्यालय, विद्या एवं गुरु कितने महत्वपूर्ण होते हैं। विदाई समारोह में विद्यार्थियों में नए जीवन का उत्साह एवं विद्यालय छोड़ने का दुख एक साथ दिखा । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सजी पलामट्टम ने विद्यार्थियों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाया कि आपके अंदर असीम शक्तियाँ हैं उन शक्तियों पर विश्वास करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ते जाना है।