द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आरबीएमआई कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदाई दी। कार्यक्रम में गीत, नृत्य, मिमिक्री, प्रेरणादायक भाषणों के साथ और रैंप वॉक ने समा बाँध दिया। कॉलेज के निदेशक डाक्टर श्याम कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत होता है। हमारे छात्र जहाँ भी जाएं वहां अपने ज्ञान और संस्कारों से कॉलेज का नाम रोशन करें।
मिस्टर व मिस फेयरवेल
फेयरवेल पार्टी में मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चयन भी किया गया। अखिलेश कुमार को मिस्टर फेयरवेल आरबीएमआई और तनुश्री को मिस फेयरवेल उनके शानदार व्यक्तित्व और प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। छात्रों ने अपने कॉलेज के अनुभवों को साझा किया और शिक्षकों तथा दोस्तों के साथ बिताए गए पलों को याद किया। फेयरवेल पार्टी कॉलेज जीवन की यादों को हमेशा के लिए संजोने वाला एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।


