-किसानों ने कहा इस बार आश्वासन पर नहीं बनेगी बात
-आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए 25 नवंबर से आंदोलन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आश्वासन देकर किसानों का धरना समाप्त करा दिया जाता है, इस बार किसानों ने आश्वासन पर धरना समाप्त न करने का मन बना लिया है। खास बात है कि मांग के समर्थन में दस से अधिक किसान संगठन लामबंद हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत होगी। पंचायत में अधिक से अधिक किसान एकजुट हों इसके लिए गांव-गांव में पहुंचकर किसानों से वार्ता की जा रही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। किसानों के द्वारा आंदोलन की घोषणा के बाद प्राधिकरण अधिकारियों में खलबली मच गई है।
दो मांग पर होगा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि इस बार के आंदोलन में दो मांग होगी। पहला जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ है उन्हें दस प्रतिशत का विकसित भूखंड दिया जाए। दूसरा 2013 में बने भूमिअधिग्रहण कानून में बदलाव किया जाए। 25 नवंबर को महापंचायत के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। प्रयास होगा कि इस बार मांगों को पूरा कराने के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जाए।
इन गांवों में किया संपर्क
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 25 नवंबर को होने वाली ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत को लेकर गांव गांव जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत भारतीय किसान यूनियन की बैठक उस्मानपुर, मिलक, सक्का गांव में हुई। बैठक में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए। किसानों से अपील की गई आंदोलन को समर्थन देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचे। किसानों ने महांपचायत को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।