
-कैंप लगाने के लिए जिला प्रशासन ने किया तिथि का निर्धारण
-31 दिसंबर तक चलेगा सरकार का अभियान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जाएगी। इसके लिए जिले में विशेष कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप गांव-गांव में लगेगा। विशेष अभियान 31.12.2024 चलेगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कैंप लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक होगी।
2 दिसंबर को इन गांवों में लगेगा कैंप
उप कृषि निदेशक गौतमबुद्ध नगर राजीव कुमार ने बताया कि
विशेष अभियान के तहत 02 दिसंबर 2024 को तहसील दादरी के ग्राम मायचा, दादुपुर खटाना, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, असगरपुर जागीर, बढ़पुरा, रोजा याकुबपुर, दतावली, दुरयाई, भोगपुर, सैंथली, दयानगर, ततारपुर, बादलपुर, मुठियानी, सुनपुरा सोहनपुर, अजायबपुर एवं तहसील सदर के ग्राम लड़पुरा, फजायलपुर, देवटा, लतीफपुर बांगर, दोस्तपुर मंगरौली खादर, मुतैना, कोण्डली बांगर, समसपुर, तालडा, नामौली तथा तहसील जेवर के ग्राम गोविन्दगढ़, रसूलपुर इकबेल, रामनेर, बंकापुर, फलैदा बांगर, मंगरौली, मेंहदीपुर खादर, मोहम्मदाबाद खेड़ा में कैंप आयोजित किये जायेंगे।
3 दिसंबर को इन गांव में लगेगा कैंप
इसी प्रकार 03 दिसम्बर 2024 को तहसील दादरी के ग्राम दादुपुर खटाना, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, असगरपुर जागीर, बढपुरा, रोजा याकुबपुर, दतावली, दुरयाई, भोगपुर, सैंथली, दयानगर, ततारपुर, बादलपुर, मुठियानी, सुनपुरा सोहनपुर, अजायबपुर एवं तहसील सदर के ग्राम लड़पुरा, फजायलपुर, देवटा, लतीफपुर बांगर, गिरधरपुर, मुतैना, कोण्डली बांगर, समसपुर, तालडा, नामौली तथा तहसील जेवर के ग्राम शमशमनगर, रसूलपुर इकबल, रामनेर, करौली खादर, फलैदा बांगर, मंगरौली, मेंहदीपुर खादर, मोहम्मदाबाद खेडा में कैंप आयोजित किये जायेंगे।
नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ
आगे से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना आवश्यक होगा। राजीव कुमार ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य है। सभी कृषक अपने आधार, खतौनी एवं मोबाईल नम्बर के साथ उक्त दिवसों में आयोजित होने कैंप में हिस्सा ले एवं अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री कराएं।