
-किसानों ने वीडियो जारी कर आंदोलन की दी चेतावनी
-कलक्ट्रेट पर 8 मार्च से आंदोलन करेंगे किसान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अपनी मांगों के समर्थन में किसान संघटन एक बार फिर से लामबंद होने लगे हैं। आंदोलन की तैयारी किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा की जा रही है। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने एक वीडियो जारी कर 8 मार्च से डीएम कार्यालय पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। किसान नेताओं का कहना है कि इस बार मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के किसान मौजूद रहेंगे।
एक साल से बनी है कमेटी
किसान नेताओं का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही किसानों की मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। एनटीपीसी से प्रभावित विभिन्न गांव के किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगों पर लगभग 1 साल पहले कमेटी का गठन किया गया था। किसानों को उम्मीद जगी थी कि मांग जल्द पूरी हो जाएगी। एक साल बाद भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।