-अस्तौली कूड़ा निस्तारण केंद्र का कार्य बंद कराएंगे किसान
-अतिरिक्त मुआवजा न मिलने से नाराज हैं किसान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अतिरिक्त मुआवजा न मिलने से अस्तौली गांव के किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नाराज हैं। किसानों का आरोप है कि मुआवजे के लिए लगभग एक माह से प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, अधिकारियों के द्वारा दिया जाने वाला आश्वासन पूरा नहीं हो रहा है। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सोमवार से सेनेटरी लैंडफिल साइट( कूड़ा निस्तारण केंद्र) का कार्य बंद करा धरने पर बैठेने की चेतावनी दी है। धरने को लेकर किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप दिया है।
कुछ किसानों को ही दिया मुआवजा
किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजे का चेक कुछ किसानों को दिया। अन्य किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हें कोई अतिरिक्त प्रतिकर नहीं दिया। जबकि अन्य किसानों की भी जमीन प्रस्तावित डंपिंग के लिए ली गई थी। किसानों का आरोप है कि निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण तो प्राधिकरण ने कर दिया है लेकिन किसानों को जमीन के बदले अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के ग्राम अध्यक्ष मनवीर भाटी का कहना है कि 3 मार्च से शुरू होने वाले धरने को लेकर गांव के लोगों को लेकर एक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक किसानों की सभी मांग का निस्तारण मौके पर नहीं किया जाता तब तक किसान धरने पर शांतिपूर्वक बैठेंगे। इस अवसर पर मनोज मावी, अरुण भाटी, प्रमोद भाटी, पंकज शर्मा, वीर सिंह, सुखबीर ,देवी राम सिंह, मनोज कुमार, छोटूराम सहित अन्य किसान मौजूद थे।
