-किसानों ने कहा नया अवार्ड घोषित होने तक जमीन पर नहीं होने देंगे कब्जा
-प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों के साथ की बैठक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर में किसानों ने बड़ा रोड़ा खड़ा कर दिया है। अवार्ड में जमीनों का दाम कम होने पर विभिन्न गांव के किसान भड़क गए। कठेहरा गांव में बुधवार को किसानों ने रेलवे के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मदन लाल गौतम व एसडीएम अनुज नेहरा के साथ बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया और मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने जमीनों के दाम के पुराने अवार्ड को निरस्त कर नया अवार्ड घोषित करने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रोजेक्ट के लिए जमीनों पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
यह है प्रोजेक्ट
सरकार के तहत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत दादरी के पास से नई रेलवे लाइन गुजर रही है। जिसके लिए विभिन्न गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। ग्रामीण मनीष भाटी का कहना है कि कठेहरा व दादरी नगर पालिका से प्रभावित किसानों के छोटे-छोटे प्लाट हैं। उनके रेट का निर्धारण गलत किया गया है। जो अवार्ड बना है उसका मूल्य कम होने के कारण विरोध कर रहे हैं। सभी ग्रामीण चाहते हैं कि इस अवार्ड को कैंसिल कर दोबारा अवार्ड हमारे सामने बनाया जाए। नहीं तो हम जमीन पर क़ब्ज़ा नहीं देगें। इस अवसर पर जीतराम, सतेंद्र प्रधान, रूप भाटी, मनीष भाटी बीडीसी, प्रदीप भाटी, धीर सिंह भाटी, विश्वजीत भाटी, महिपाल सिंह, राजकुमार सिंह, संतपाल सिंह, शिवकुमार सिंह, राजू भाटी, संदीप भाटी, कर्मवीर सिंह, दीपक भाटी,महिपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
