-भारतीय किसान यूनियन 30 जुलाई को करेगा महापंचायत
-अट्टा फतेहपुर गांव में हुआ किसान गोष्‍ठी का आयोजन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अट्टा फतेहपुर गांव में हुई किसान गोष्‍ठी में जुटे किसानों ने यमुना प्राधिकरण पर सौतेला व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है। किसानों ने कहा कि गांव में बिजली की बहुत समस्या है, सरकारी स्कूल में पानी भरा रहता है, ग्राम वासियों के लिए बारात घर की कोई व्यवस्था नहीं है, गांव के रास्‍तों पर भरे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। यमुना प्राधिकरण ग्राम वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। समस्‍याओं के समाधान की मांग कई बार की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने महापंचायत में बड़ी संख्‍या में पहुंचने का आश्‍वासन दिया।

ग्रामीणों के साथ हो रहा छल
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि अट्टा फतेहपुर में आबादियों के निस्तारण नहीं हुआ है। कई गांव में SIT की जांच के नाम पर ग्रामीणों के साथ छल किया जा रहा है। किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए हैं। सभी समस्याओं के निस्‍तारण की मांग को लेकर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर महापंचायत होगी। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया गौतम बुद्ध नगर का सर्किल रेट पिछले काफी समय से नहीं बढ़ा है। प्राधिकरण जिस जमीन को खरीद लेता है उसी जमीन पर अपने हिसाब से सर्किट रेट बार-बार बढ़ाया जा रहा है लेकिन किसानों के जमीन का सर्किट रेट अभी तक नहीं बढ़ाया है। इस अवसर पर राजे प्रधान, अनित कसाना, सुनील प्रधान, हसरत प्रधान, धर्मपाल स्वामी, अर्जुन प्रधान, धनीराम मास्टर, देवी राम प्रधान, भिखारी प्रधान, सुबे राम मास्टर, गुल्लू, अजीत सिंह, इंद्रेश, इंद्रजीत, अजीपाल, पवन नागर सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।