-वर्षों से कर रहे हैं 7 प्रतिशत का प्‍लाट मिलने का इंतजार
-किसानों ने कहा सरकारी कार्यालयों में नहीं होती है सुनवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाकियू टिकैत ने किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर महापंचायत का निर्णय लिया है। महापंचायत में किसानों का समर्थन जुटाने के लिए गांव-गांव में किसान गोष्‍ठी का आयोजन किया जा रहा है। भाकियू ने शुक्रवार को दनकौर के सलारपुर गांव में किसान गोष्‍ठी का आयोजन किया। गोष्‍ठी में बड़ी संख्‍या में जुटे किसानों ने अपना दर्द बयां किया। किसानों ने महापंचायत में बड़ी संख्‍या में पहुंचने का आश्‍वासन दिया।

किसानों का दर्द
किसान गोष्‍ठी में अर्जुन प्रधान ने बताया गांव में पिछले काफी समय से बारात घर की समस्या बनी हुई है। बिजली के ट्रांसफार्मर जल जाते हैं लेकिन नए नहीं लगाए जाते। ग्रामीण बिजली घर के चक्कर काटते रहते हैं कोई सुनवाई नहीं होती है। प्रताप कसाना ने कहा कि गांव में किसान कोटे के 7 प्रतिशत के प्लॉट अभी तक प्राधिकरण ने नहीं दिए हैं। योगेश नागर एवं सुनील ने बताया गांव की आबादियों का निस्तारण अभी तक यमुना प्राधिकरण ने नहीं किया है। गांव में लोग डर के साए में जी रहे हैं। आए दिन प्राधिकरण तोड़ने की धमकी देता है इसलिए हम सभी गांव के लोग आने वाली 30 जुलाई को पंचायत में पहुंचेगे। गोष्‍ठी में पवन खटाना, रॉबिन नागर, राजे प्रधान, परविंदर मावी, विपिन तंवर, अविनाश तंवर, अमन तंवर, धर्मपाल स्वामी, अनित कसाना, सुरेंद्र नागर, ब्रह्मपाल, राजवीर, अर्जुन प्रधान, सुनील प्रधान, प्रदीप नागर, लाला यादव, शक्ति सिंह, सुभाष वर्मा, सत्येंद्र नागर, संजय नागर, सुभाष हवलदार, गजेंद्र, सतपाल नागर, अमरपाल, जय भगवान ठाकुर, राजकुमा,र रामवीर, राजू, कन्हैया सहित अन्‍य ग्रामीण मौजूद थे।