-मांगों के समर्थन में किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
-सुरक्षा को देखते हुए प्राधिकरण कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
द न्यूज गली, नोएडा: लंबे समय बाद भी मांग पूरी न होने से नाराज लगभग 81 गांवों के किसानों ने भारतीय किसान मंच के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राधिकरण कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। नाराज किसानों ने जमकर नारेबाजी की और प्राधिकरण कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। मांगों के समर्थन में नाराज किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। धरने को विभिन्न किसान संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
यह है मांग
किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों का अधिग्रहण कई साल पूर्व किया गया था। कई बार मांग करने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। आलम यह है कि अभी तक आबादी की जमीनों का निस्तारण नहीं किया गया है। कई साल बाद भी अधिग्रहित जमीनों का बढ़ा हुआ 64 प्रतिशत का मुआवजा नहीं मिला है। किसानों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान प्रभावित परिवारों को स्थायी रोजगार देने की बात कही गई थी, वह भी नहीं दिया गया। जमीन अधिग्रहण की एवज में मिलने वाला प्लाट भी नहीं मिला है। इन सभी मांगों को लेकर पिछले कई साल से प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
