-किसान वर्षों से कर रहे हैं भूखंड मिलने का इंतजार
-नाराज किसानों ने कहा अब होगी आर-पार की लड़ाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वर्षों पूर्व विभिन्न गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। अधिकतर गांवों के किसान 10 प्रतिशत आबादी भूखंड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जो कि पूरा नहीं हो रहा है। इस कारण किसानों में नाराजगी व्याप्त होती जा रही है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एकत्र होकर किसानों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। जिसमें जुनपत, पाली, मायचा, घंघौला सहित अन्य गांव के किसान शामिल थे। किसानों ने चेतावनी दी यदि उन्हें जल्द ही अपना भूखंड नहीं मिलता है तो भूख हड़ताल शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
समझौता नहीं हुआ पूरा
किसानों ने सीईओ के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी (SDM) मुकेश कुमार सिंह को सौंपा। किसानों ने कहा कि पूर्व चेयरमैन रमा रमन ने किसान संगठनों के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत किसानों से कहा गया कि वह विकास कार्यों में बाधा न डालें और इसके बदले उन्हें उचित मुआवजा एवं आबादी भूखंड दिए जाएंगे। समझौते के अनुरूप कुछ किसानों को 6 और कुछ को 10 प्रतिशत प्लॉट दिए गए। जिन्हें 6 प्रतिशत प्लॉट दिया गया है उन्हें शेष 4 प्रतिशत प्लॉट दिया जाए। सभी पीड़ित किसानों ने एक स्वर में कहा कि अब और प्रतीक्षा नहीं की जाएगी – हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
