-पंचायत में जीरो प्‍वाइंट पर हजारों की संख्‍या में पहुंचे किसान
-जेल से रिहा हुए किसानों का किया गया जोरदार स्‍वागत


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीरो प्‍वाइंट पर हुई महापंचायत में संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में किसानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। पुलिस के द्वारा जगह-जगह की गई बैरीकेटिंग के बावजूद हजारों की संख्‍या में किसान जीरो प्‍वाइंट पर पहुंचे और पंचायत की। पंचायत में पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल हुई। टप्‍पल में पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के कारण किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच सके। पंचायत के दौरान दिन भर स्थिति नाजुक बनी रही। सुरक्षा के लिहाज से धरना स्‍थल पर पुलिसस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान भी तैनात थे।


जेल से रिहा हुए साथियों को कंधों पर उठाकर घूमे किसान
दलित प्रेरणा स्‍थल पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विरोध में बुधवार को संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में जीरो प्‍वाइंट पर किसानों की महापंचायत हुई थी। किसानों ने यह मांग रखी थी गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए। पुलिस ने उनकी मांग मान ली, शाम को लगभग पांच बजे किसान नेता रूपेश वर्मा, विकास जतन प्रधान, सुनील फौजी, सुखबीर खलीफा, बॉबी नागर व अन्‍य को रिहा कर दिया गया। साथियों के रिहा होने पर किसानों ने उन्‍हें कंधे पर उठा लिया और खुशी का इजहार किया।


बृहस्‍पतिवार को होगा आगे का निर्णय
महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि बुधवार रात तक किसानों का धरना जीरो प्‍वाइंट पर ही चलेगा। बृहस्‍पतिवार को किसान संगठनों के नेताओं की दोबारा बैठक होगी। बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि धरना जीरो प्‍वाइंट पर ही चलेगा या दलित प्रेरणा स्‍थल पर। शाम को किसानों के बीच पहुंचकर अधिकारियों ने उन्‍हें यह आश्‍वासन दिया कि शासन स्‍तर पर गठित कमेटी जो निर्णय लेगी उसे जल्‍द लागू करा दिया जाएगा।