-दनकौर में हुई बैठक में किसानों ने लिया निर्णय
-युवाओं को रोजगार व किसानों को उनका हक दिलाने का निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लगातार दिए गए आश्‍वासनों के बाद भी किसानों की मांग पूरी न होने से किसानों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने दनकौर में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता राजाराम प्रधान एवं संचालन सुनील प्रधान ने किया। बैठक में जुटे किसानों ने मांग पूरी न होने पर नाराजगी जताई। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए 30 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के नीचे महापंचायत का निर्णय लिया गया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक समस्याओं का समाधान किसान वहीं डटे रहेंगे।

नहीं निकला हल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा पिछले काफी समय से गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्या चल रही है। संयुक्त मोर्चे द्वारा भी धरने प्रदर्शन किया कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी की गई लेकिन उस समय अधिकारियों द्वारा जल्दी समस्या का समाधान का आश्वासन मिला लेकिन तीनों प्राधिकरणों ने किसी भी गांव की बैक लीज पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई की, धरातल पर कुछ नहीं किया। किसानों को 10 प्रतिशत के प्लॉट देने के लिए गांव-गांव बैठक की लेकिन अभी तक भी गांव में किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए युवा बेरोजगार हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां खोली जा रही है लेकिन नौकरी के नाम पर लोकल बोलकर नहीं लगाया जाता। इन सभी मुद्दों को लेकर महापंचायत होगी। इस अवसर पर अजीत अधाना, राजीव मलिक, सुनील प्रधान, मटरू नागर, अनित कसाना, सुरेंद्र सिंह, सुभाष, राजमल, ललित, अनिल,कपिल, बिट्टू, सोनू, लाला यादव, राजीव चौहान, अशोक कुमार शर्मा, राहुल सिंह, इंदर सिंह, चमन सिंह राघव, मनीष सिंह सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।