द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शनिवार को किसान एकता संघ संगठन की जनजागरण अभियान की बैठक तिलपता गांव में प्रेमराज भगतजी के आवास पर और दूसरी पंचायत अंसल हाउसिंग तिलपता गोलचक्कर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में प्रेमराज भगतजी और मेहरबान अली की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला प्रभारी प्रिन्स पंडित ने किया।

10 किसान संगठन करेंगे आंदोलन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिले के 10 किसान संगठन एकजुट होकर तीनों विकास प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विशाल आन्दोलन करेंगे। आन्दोलन को मजबूत करने के लिए निरन्तर संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव जाकर किसानों से सम्पर्क कर रहे है। जिले में नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने, आबादी निस्तारण, 10% विकसित भूखण्ड , मुआवजा वृद्धि आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए आन्दोलन होने जा रहा रहा है। आन्दोलन को जिले के किसानों का अपार जनसमर्थन मिला रहा है ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया संगठन का विस्तार करते हुए दिव्यांशु पाण्डे को जिला सचिव, प्रिन्स शर्मा को जिला कार्यकारणी सदस्य, हर्ष भाटी को लजिला कार्यकारणी सदस्य, हिमांशु कौशिक को जिला कार्यकारणी सदस्य आदि कई दर्जन लोगों ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान शौकत चैची, कृष्ण बैसला, राजू पंडित, सतीश कनारसी, उम्मेद एडवोकेट, मनीष नागर, सहदेव भाटी, सुशील भाटी, परवेज खान, दुर्गेश शर्मा, विजेन्द्र भाटी,मोहित भाटी,विक्की भाटी, राहुल नेताजी, रोहित, पारुल भाटी,रोहित भाटी,राहुल भाटी,ओमप्रकाश भाटी, सुभाष भाटी, फैजान आदि सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।