-किसान संगठनों की एकता से बड़ी संख्‍या में जुटे किसान
-मांगों के समर्थन में हुए आंदोलन में बड़ी संख्‍या में पहुंची महिलाएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नेाएडा: संयुक्‍त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय किसान परिषद के संयुक्‍त आहवान पर विभिन्‍न मांगों के समर्थन में डीएम कार्यालय पर बड़ी संख्‍या में किसान जुटे। आंदोलन में विभिन्‍न संगठनों की एकजुटता के कारण बड़ी संख्‍या में किसान पहुंचे। मांगों के समर्थन में किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों की भारी भीड़ देखकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अचंभित हो गए। किसी हंगामे की आशंका से डीएम कार्यालय में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। किसानों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन की घोषणा की है।

किसानों की यह है मांग
किसानों की मांग है कि सभी के लिए एक समान नीत‍ि बनाई जाए। जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ है उन्‍हें भूमि अधिग्रहण कानून 2023 के सभी लाभ दिए जाएं। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि नया कानून बनाए जाने के बाद भी किसानों को उसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। मांगों के समर्थन में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। अधिकारियों के द्वारा हर बार सिर्फ आश्‍वासन ही दिया जाता है। इस कारण किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस बार यह निर्णय लिया गया है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट हो सार्वजनिक
आंदोलन में किसान नेता बृजेश भाटी, सपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष इंदर नागर, मोहित नागर सहित अन्‍य लोग शामिल हुए। उनका कहना है पूर्व में हुए आंदोलन के बाद सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है लेकिन उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। आंदोलन के माध्‍यम से हमारी यह मांग भी है कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।