-किसानों का कहना अधिकारियों व नेताओं का लगा रहे चक्कर
-25 नवंबर को कलक्ट्रेट पर होने वाले प्रदर्शन में रखेंगे सभी मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अस्तौली गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है। डंपिंग ग्राउंड के लिए किसानों की जमीन ली गई थी। किसानों का कहना है कि उस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने 26 किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर देने की बात कही थी। 22 किसानों को ही अतिरिक्त प्रतिकर दिया गया, शेष 4 किसान लंबे समय से प्राधिकरण अधिकारियों व नेताओं का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि 70 अन्य किसानों की जमीन भी डंपिंग ग्राउंड में गई थी। उन्हें भी अतिरिक्त प्रतिकर मिलना चाहिए।
यह है अन्य मांग
किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता की। किसानों का कहना है कि बोर्ड बैठक में 26 किसानों को प्रतिकर देने की सहमति बनी थी। शासन से पैसा भी पास हो गया लेकिन 4 किसानों का पैसा अधिकारी नहीं दे रहे हैं। किसानों ने मांग की कि भूमिहीन परिवार के बच्चों को डंपिंग ग्राउड और जिले में चल रही फैक्ट्रियों में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। इस अवसर पर बिल्लू गुर्जर, ललित भाटी, देव प्रधान, विक्रम प्रधान, हरिओम नागर, प्रदीप टाइगर, मोंटी शर्मा, बबली भाटी, राजतिलक, प्रवीण भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
