-पंजाब में किसानों पर हो रहे अत्‍याचार के विरोध में किया प्रदर्शन
-किसानों ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का किया जा रहा हनन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पंजाब में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले किसानों पर हुए अत्‍याचार के विरोध में संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने मांगों के समर्थन में राष्‍ट्रपति व उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। आरोप लगाया है कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पत्र के माध्‍यम से किसानों ने प्रमुख रूप से 6 मांग की है।

यह है किसानों की मांग
पत्र के माध्‍यम से किसानों ने मांग की है कि अंधाधुंध बल प्रयोग बंद किया जाए तथा जनता के संघर्ष के लोकतांत्रिक अधिकार को बहाल किया जाए। गिरफ्तार या जेल में बंद सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। किसानों के जब्‍त ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित सभी
उपकरण वापस किए जाएं। क्षतिग्रस्त या चोरी हुए सामान की भरपाई पंजाब सरकार द्वारा की जानी चाहिए। अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों के लिए चल रही बातचीत जो राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध है,रोकी जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर कृषि पोषक फीडरों पर 10 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया जाए और 7 घंटे के आदेश को तत्काल प्रभाव से खारिज किया जाए।