-देविका गोल्‍ड होम्‍स सोसायटी की एओए को मिला हैंडओवर
-अन्‍य सोसायटी के लोगों के लिए पेश की मिसाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसी चीज को पाने के लिए तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, यदि इच्‍छा शक्ति मजबूत हो तो तमाम परेशानियां आड़े नहीं आती हैं। कुछ इसी तर्ज पर लंबे संघर्ष के बाद देविका गोल्‍ड होम्‍स सोसायटी की एओए ने न्‍यायालय के आदेश के बाद बिल्‍डर प्रबंधन से सोसायटी का हैंडओवर प्राप्‍त कर लिया। लंबे संघर्ष के बाद मिली जीत पर सोसायटी के लोग खुशी से झूम उठे। मिठाई बांटकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया।

धमकियों ने नहीं लगा डर
सोसायटी में 7 अप्रैल 2024 को एओए का चुनाव हुआ था। जिसमें अनुराग खरे अध्‍यक्ष चुने गए। जिसके बाद एओए ने बिल्‍डर से सोसायटी को हैंडओवर करने की मांग की। अनुराग खरे का कहना है कि हैंडओवर न देना पड़े इसके लिए बिल्‍डर ने तमाम बाधाएं खड़ी की। कागज देने से मना कर दिया, बाउंसर से धमकी दिलाई व अन्‍य आरोप भी लगाए। बाद में न्‍याय के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिसके बाद सोसायटी का हैंडओवर मिला। उनका कहना है कि अब सोसायटी में धीरे-धीरे सभी व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त कराई जाएंगी।