-फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
-सदस्‍यों ने कहा कि लोगों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्‍त बोझ

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टरों के घर-घर से वसूले जाने वाले गार्बेज चार्ज के विरोध में फेडरेशन ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है। मंगलवार को फेडरेशन के अध्‍यक्ष देवेंद्र टाइगर के नेतृत्‍व में सदस्‍यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह से मिलकर अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा। कहा कि गार्बेज चार्ज का नियम गलत है। इस आदेश को वापस लेने की मांग की। कहा कि यदि आदेश वापस नहीं होगा तो सभी सेक्‍टर की आरडब्‍ल्‍यूए को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।

जेब पर अतिरिक्‍त बोझ
फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि गार्बेज कनेक्शन चार्ज लगाए जाने से लोगों में नाराजगी है। पूरे शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, साफ-सफाई व्यवस्था प्रॉपर तरीके से सही नहीं है। ऐसे में चार्ज लगाना नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ होगा। गार्बेज चार्ज को बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र टाइगर, महासचिव ऋषिपाल भाटी, उपाध्यक्ष आलोक नागर, उपाध्यक्ष सतीश भाटी, सतीश शर्मा व अन्‍य लोग मौजूद थे।