-फैडरेशन ने की प्रमुख ट्रेनों का ठहराव दादरी रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग
-ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को जाना पड़ता है 50 किलोमीटर दूर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में रहने वाले लगभग 12 लाख लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यू ऐज ने सांसद डाक्टर महेश शर्मा से बड़ी मांग की है। मांग की है कि लंबे दूरी की ट्रेनों का ठहराव ग्रेटर नोएडा के बोडाकी या दादरी जंक्शन पर किया जाए। क्योंकि ठहराव न होने से ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को दिल्ली या गाजियबाद का रुख करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को घर से दो से तीन घंटा पहले निकलना पड़ता है। मामले में सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर आम जनता का पक्ष रखने की बात कही है।
लोग होते हैं परेशान
प्रतिनिधिमंडल ने फैडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और ऋषिपाल जी के नेतृत्व में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से मुलाकात की। फैडरेशन के पूर्व महासचिव दीपक भाटी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा की जनसंख्या लगभग 12 लाख है, इसमें से बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल ,बिहार, मध्यप्रदेश,बंगाल के हैं। जिनका आवागमन ज्यादातर ट्रेन के माध्यम से होता है। ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को 50 किलोमीटर दूर दिल्ली या गाजियाबाद जाना पड़ता है। उनका कहना है कि रोजाना ग्रेटर से लगभग 80 ट्रेनें होकर गुजरती हैं जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस,रीवा एक्सप्रेस, वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस,लिच्छवी एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस आदि हैं। सांसद ने आश्वासन दिया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की जाएगी और फेडरेशन के एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मंत्री से कराई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, फेडरेशन के पूर्व महासचिव दीपक कुमार भाटी, वीरेंद्र भाटी, प्रमोद भाटी, आदित्य भाटी, मास्टर जितेंद्र भाटी, जीत सिंह, विनोद नागर, पंकज नागर, सुरेन्द्र शर्मा, विजय ठाकुर ,यतेंद्र शर्मा, राजेश नंबरदार, दिनेश पॉल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
