द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घटना सोमवार की है जब फेस-3 पुलिस गढ़ी गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार भागने लगे।

पुलिस ने किया पीछा, बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस टीम ने जब कार का पीछा किया तो बदमाश पर्थला की तरफ सर्विस रोड से ग्रीन बेल्ट में भागने लगे। सामने से पुलिस को आता देख बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान, हथियार बरामद
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान आजाद उर्फ अनुम बैंसला के रूप में की है। वहीं, हितेश उर्फ मोनू को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया।

बदमाशों से बरामद हुए अवैध हथियार
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार बरामद की गई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।