-समय पर न बुझती आग तो हो सकती थी बड़ी घटना
-आग लगने के कारण का नहीं चल सका पता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में आग लग गई। आग एचओडी के रूम में लगे एसी में लगी। आग लगते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। वहां पर मौजूद लोग इधर-उधर भाग गए। आग में एक छात्र फंस गया। लोगों ने घटना की सूचना फायर विभाग को दी, विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि आग फैलती तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने व उसमें छात्र के फंसे होने का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो गया।

फंस गया छात्र
कॉलेज में सुबह लगभग आठ बजे ही आग लग गई। उस दौरान स्‍टाफ के साथ ही छात्र भी कॉलेज पहुंच रहे थे। वीडि़यो में दिख रहा है कि जिस स्‍थान पर आग लगी वहां पर एक छात्र फंसा हुआ है। छात्र अपने आप को आग से बचा रहा है। गनीमत रही कि छात्र आग की चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। ज्ञात हो कि हाल ही नॉलेज पार्क के एक हास्‍टल में भी आग लग गई थी। आग में कई छात्राएं फंस गई थी। आग से अपने आप को बचाने के लिए दो छात्राएं ऊपर से कूद गई थी, जिससे उन्‍हें गंभीर चोट लगी थी।