द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 6 स्थित कार के गैरेज में सुबह अचानक भीषण आग लगी जिससे अफरा तफरी मच गई। आग देखते ही देखते पूरे गैराज फैल गई और वहां खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ियां भी जलने लगी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जब तक कई गाडिया जल कर खाक हो गई। इस घटना में राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
गैराज में लगी आग इतनी भीषण थी वह गैराज से निकल रही लपटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-1 फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से बुझा दिया। हालांकि तेज लपटों और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चश्मदीदों के अनुसार, गैरेज से अचानक धुआँ निकलता दिखा और कुछ ही मिनटों में आग की ऊँची लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते पूरे गैरेज को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
एक कार हुई राख
गैरेज में खड़ी कई कारें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं। एक कार पूरी तरह राख में तब्दील हो चुकी है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
