-फायर विभाग के तीन वाहनों ने आग पर पाया काबू
-शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्‍टर 11 में स्थित मेट्रो अस्‍पताल में सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण अस्‍पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अस्‍पताल कर्मचारियों ने फायर विभाग को सूचना देने के साथ ही हिम्‍मत दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए। बाद में पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

फिजियोथेरेपी यूनिट में आग
CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर-11 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर 03 फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई। आग भू-तल पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी। इस कारण धुआं भवन में अंदर नहीं गया, न ही किसी मरीज को शिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ी। मौके पर उपस्थित मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की व आग को ज्यादा फैलने नहीं दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं है।