द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना नॉलेजपार्क पुलिस ने सोमवार को अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक सोनू, लक्ष्मीनगर दादरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 गत्ते के कार्टून में भरे हुए विभिन्न कंपनियों के पटाखे बरामद किए हैं।

अवैध तरीके से कर रहा था बिक्री
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के जरिए सूचना मिली थी कि बैक्शन अस्पताल के पास एक युवक अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा है। मौके पर दबिश दी गई तो सोनू पुत्र ज्ञानेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

खुले बाजार में बेचने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखों को खुले बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी, जो कि कानूनन प्रतिबंधित है। इस मामले में थाना नॉलेजपार्क पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।