-विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ ने डीएम से की मुलाकात
-कोर्स पूरा कराने के लिए स्कूलों में लगाई जाएगी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों की ड्यूटी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: BLO ड्यूटी में जिले के अध्यापकों के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। लगभग 1800 अध्यापकों की ड्यूटी BLO के रूप में लगी है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डीएम ने FIR दर्ज कराने का आदेश दिया था। कई अध्यापकों पर मुकदमा दर्ज हो गया था। जिसके बाद से अध्यापकों में नाराजगी थी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मेधा रूपम से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को रखा। मांग की कि शिक्षकों पर दर्ज FIR वापस ली जाए। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि डीएम ने सामूहिक रूप से दर्ज FIR को वापस लेने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद से शिक्षकों में खुशी है। डीएम से मुलाकात करने वालों में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं जिला मंत्री गजन भाटी मौजूद थे।
यह भी मिला आश्वासन
मेघराज भाटी ने बताया कि BLO ड्यूटी कर रहे शिक्षक अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं। मांग की गई है ऐसे शिक्षकों को अतिरिक्त अवकाश दिया जाए। मेघराज ने बताया कि स्कूलों के अधिकतर शिक्षक BLO ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। डीएम ने आश्वासन दिया कि कोर्स पूरा कराने के लिए स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गजन भाटी ने बताया कि शिक्षिकाओं को CCL (चाइल्ड केयर लीव) नहीं मिल रहा है। डीएम ने CCL दिलवाने का आश्वासन दिया है। शिक्षक संघ ने डीएम से पुलिस भर्ती 2024 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार मानदेय का भुगतान कराने की भी मांग की है।

